कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने लोगों की दिल खोलकर मदद की. वह अभी भी किसी न किसी प्रकार लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने हजारों लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया. वह अब भी बच्चों की पढ़ाई के लिए काम कर रहे हैं.

सोनू सूद की इस दरियादिली के कई लोग मुरीद हुए हैं. लोग उन्हें रियल लाइफ हीरो कह रहे हैं. लेकिन मानवता की सेवा करते हुए वे अब 10 करोड़ रूपये के कर्जदार हो गए हैं. उन्होंने अपनी संपत्तियों को गिरवी रखकर बैंकों से कर्ज लिया है.

सोनू सूद कर्ज लेने से इंकार तो नहीं कर रहे लेकिन वह इस बात को उजागर करने से भी बच रहे हैं. उनकी बहन मालविका सूद कहती हैं कि लोगों की सेवा के लिए बैंकों से कर्ज लेने की बात उजागर कर वे सहानुभूति हासिल नहीं करना चाहते. सोनू किसी को दुख, पीड़ा में नहीं देख सकते हैं.

मालविका ने कहा कि कर्ज तो कुछ समय में चुका दिया जाएगा, लेकिन लोगों की मदद का मौका बार-बार नहीं मिलेगा. कहा कि उनके भाई ने जो किया उससे वह बहुत खुश हैं.

सोनू सूद की मां सरोद सूद मोगा शहर के पुराने डीएम कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष थीं, जो छात्र आर्थिक कारणों से पढ़ाई बीच में छोड़ देते थे, वह उनके घर पहुंच जाती थीं. उसे वापस कॉलेज लेकर आती थीं और फीस भी खुद भरती थीं. बचपन में मां से मिले सेवा भाव को सोनू ने एक कदम आगे बढ़कर जिंदा रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here