Image credit- Getty

शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटा दी है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ह‘त्या के बाद पूरे गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा देने का फैसला किया गया था.

अब इन तीनों की एसपीजी सुरक्षा को चरणबद्ध तरीके से हटा लिया जाएगा. इस फैसले के पीछे वजह बताई गई है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा समीक्षा कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि गांधी परिवार को अब एसपीजी की जगह जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी. अब उनकी सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो को हटाकर एनएसजी कमांडो और सीआपीएफ को तैनात कर दिया जाएगा.

Image credit- Getty

गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि एसपीजी सुरक्षा की समीक्षा हर साल की जाती है. इसके तहत संबंधित व्यक्ति को संभावित खतरे को देखते हुए यह तय किया जाता है कि उन्हें एसपीजी सुरक्षा की जरूरत है या नहीं. सूत्रों के अनुसार उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया कि फिलहाल गांधी परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐसे में जेड प्लस की सुरक्षा पर्याप्त होगी.

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के फैसले के बाद अब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ही एसपीजी सुरक्षा रहेगी. वर्तमान में भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गांधी परिवार को ही एसपीजी की सुरक्षा प्राप्त थी. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा से भी एसपीजी कवर हटाकर सीआरपीएफ की जेडप्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here