भारत में ठंड का मौसम आते ही एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. इसे कोरोना की दूसरी लहर भी कहा जा रहा है. कोरोना संक्रमण की इस तेज रफ्तार ने एक बार फिर देश की शीर्ष अदालत से लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की चिंताओं को बढ़ दिया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित सुप्रीमकोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए सभी राज्यों से कोरोना की ताजा स्थिती और रोकथाम के उपायों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. इसके अलावा अदालत ने दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और असम से हलफनामा मांगा है.

जस्टिस अशेक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने दिल्ली और गुजरात सरकार को फटकार लगाई है. पीठ ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हालात ज्यादा खराब हुए हैं. हम जानना चाहते हैं कि सरकार ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए क्यया इंतेजाम किए हैं.

दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि हमने सभी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया है तो अदालत ने कहा कि मौजूदा हालात पर आप क्या कहेंगे. गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अदालत ने कहा कि शादी समारोह में ज्यादा लोगों को इकठ्ठा होने से क्यों नहीं रोका गया.

पीठ ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद सबसे खराब स्थिती गुजरात की ही है. अदालत ने कहा कि सभी राज्य अगली सुनवाई से पहले अपने यहां कोरोना की स्थिती को लेकर रिपोर्ट दाखिल करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here