उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमीन के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी अपने विवादित बयानों की वजह से आएदिन चर्चा में बने रहते हैं.

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अब ओवैसी को लेकर एक और विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने असदउद्दीन ओवैसी की तुलना आईएस के पूर्व मुखिया अबुबक्र बगदादी से कर डाली. रिजवी ने कहा कि दोनों का काम आतंक फैलाना है. ओवैसी अपनी जबान से लोगों को बरगलाकर आतंक फैला रहे हैं.

वसीम रिजवी ने कहा कि यह सही वक्त है ओवैसी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर प्रतिबंध लगने का. उन्होंने अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सर्वश्रेष्ठ निर्णय बताया और कहा कि मैंने अपने जीवन में इससे बेहतर फैसला नहीं देखा. इस फैसले से सब खुश हैं, बस, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और ओवैसी इस फैसले से संतुष्ट नहीं है, ऐसे में ओवैसी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

बता दें कि असदउद्दीन ओवैसी बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीमकोर्ट के फैसले से असंतुष्ट हैं. वो पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के पक्ष में हैं. आज इसी विषय पर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हो रही है.

जानकारी के मुताबिक बोर्ड में दो फाड़ हैं. कोई कह रहा है कि इस मुद्दे को अब यहीं पर छोड़कर हमें आगे बढ़ जाना चाहिए तो कोई कह रहा है कि हमें इंसाफ नहीं मिला लिहाजा दोबारा याचिका डालनी चाहिए. वसीम रिजवी शुरूआत से राम मंदिर के पक्ष में रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here