IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

इस दौर के प्रत्येक युवा का एक ही सपना होता है कि वो पढ़ लिखकर अफसर बनें. लेकिन अफसर बनना इतना आसान काम नहीं हैं इसके लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा भी देनी पडती है इसमें उत्तीर्ण होने के बाद कई चरणों से आपको गुजरना पड़ता है.

जितना कठिन काम है इसकी परीक्षा को पास करना उतना ही कठिन काम है इसका इंटरव्यू पास करना. साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि अभ्यर्थी के पसीने छूट जाते हैं. आईएएस इंटयव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि जिनका जवाव तो आसान होता है लेकिन सवाल को सुनकर उम्मीदवार अपना माथा पकड़ लेते हैं.

दरअसल ये सवाल आपके दिमाग को पूरी तरह से घुमा देते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो ऐसे सवालों का उत्तर मिनटों में दे देते हैं. आज हम आपके साथ कुछ ऐसे ही सवाल साझा करेंगे कि आपके बेहद काम आने वाले हैं.

पहला सवालः अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती है तो प्रशासन को कैसे चलाएंगे?

इस सवाल को पूछने का सीधा मकसद होता है सामने वाले व्यक्ति की बुद्धिमानी की परख करना.इस सवाल को एक उम्मीदवार से पूछा गया था इस दौरान उसने अपनी चतुराई का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया था, इस सवाल को पूछे जाने के बाद इंटरव्यूअर ने कहा कि पानी पी लीजिए.

इस दौरान उम्मीदवार ने कहा कि ये पानी तो कांच के गिलास में हैं, मैं नहीं पियूंग क्योंकि मैं स्टील के गिलास में पानी पीता हूं, इस जवाब को सुनकर इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि आप क्या बकवास कर रहे हैं इस पर उम्मीदवार ने कहा कि सर मैं आपके सवाल का ही जवाब दे रहा हूं. यहां पर पानी का महत्व है ना कि गिलास का, इस तरह काम करने के लिए भाषा की जगह हुनर की आवश्यकता होती है.

दूसरा सवालः लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती.

साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले सवालों में एक ये भी सवाल होता है. कि लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती, इस सवाल की सही जवाब है कि शर्ट की खूबसूरती ना खराब हो इसलिए लड़कियों की शर्ट में जेब नहीं होती.

सवालः वह कौन सी चीज होती है जो पूरे महीने में एक बार आती है आर 24 घंटे पूरे होने के बाद चली जाती है?

इस सवाल का सही जवाब है तारीख है क्योंकि तारीख जो कि रोज आती है और 24 घंटे पूरे होने के साथ ही चली जाती है. और महीने में भी एक बार ही आती है.

सवाल- पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?

आप लोगों में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता है, इसका जवाब है राजकीय जनरक्षक

सवाल-अगर एक लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो क्या वो अपराध की श्रेणी में आता है?

प्रपोज करना आईपीसी के किसी सेक्शन में अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है इसलिए अगर कोई लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो वो अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा.

सवालः सिगरेट को हिंदी में क्या कहा जाता है?

जवाबः सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here